Posts

Showing posts with the label usa

ये है हिमाचल की सबसे वायरल और पॉपुलर विडीयो

Image
देखते ही झूम जाओगे  इस विडीयो ने तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड ये एक पहाड़ी नाटी डांस विडीयो है जीतना खूबसूरत डांस इस विडीयो में है ये विडीयो उतनी ही वायरल हो रही है ये विडीयो पहाड़ी संस्कृती की उच्च विरासत को दर्शाती है हास्य व्यंगय पहाड़ी संस्कृती की हमेशा से ताकत रही है ये विडीयो और नृत्य इसी सार्थकता पे खरा उतरता है बहुत ही कम समय में ये हिमाचल की सबसे वायरल विडीयो हो चुकी है लड़कों लड़कियों का अदभूत डांस मन मोह लेता है इसे देखते ही झूमने का मन करता है तभी तो इसे नाम दिया गया है देखते ही झूम जाओगे आप चाहे कहीं से भी हो कोई भी भाषा जानते हो लेकिन ये नृत्य कला आपको भाव विभोर कर देगी आप इस विडीयो को जरूर देखे इस विडीयो को देखने का आनंद तभी है ये विडीयो अगर पूरा देखा जाऐ तो आनंद लिजिये हिमाचल की सबसे वायरल और पॉपुलर विडीयो का   देखते ही झूम जाओगे अगर आपको इसी तरह की विडीयो चाहते हो तो channel subscribe कीजीऐ अगर आपको इसी तरह की विडीयो चाहते हो तो channel subscribe कीजीऐ इस विडीयो को देखन...

हिमाचल में कोई भी चुनाव जीते सरकार बैसाखियों पे ही चलेगी

Image
हिमाचल में चुनाव जोरो शोरो से चल रहे है लेकिन सिर्फ चुनावी पार्टीयों के लिये जनता खामोश सब देख रही है हर कोई भरसक कोशिश कर रहा है जनता के मन को टटोलने का। खैर चुनावी अनुमानों में बीजेपी बढ़त लेती दिख रही है। और अमित शाह के प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद की घोषणा ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। हिमाचल की जनता बीजेपी की सरकार तो चाहती है लेकिन धूमल को मुख्यमंत्री पद पर नहीं। यूपी महाराष्ट्रा और अन्य बीजेपी शासित प्रदेशों की तरह कोई नया चेहरा चाहती है। पिछला चुनाव भी कुछ ईसी तरह बीजेपी के हाथ से निकल गया था। हिमाचल की जनता किसी युवा को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती है यही मोदी जी का भी मुद्दा रहा है पर ना जाने हिमाचल की जनता को कब कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा । पर ये बात तो तय है कि ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस हिमाचल को बैसाखियों की सरकार से उपर ऊठाना चाहते है इससे यही साबीत होता है कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी कड़ी का कोई महत्व ही नहीं है लोग की भावना विश्वास, उनकी चाह कोई महत्व नहीं रखती हमें वही खाना पड़ता है जो हमारे सामने परोसा जाता है। यही होता आया ...